अजमेर। अजमेर जिले में गुरुवार को मानसून की पहली अच्छी बरसात हुई। सुबह से ही आसमान में पानी भरे बादल छाए रहे। करीब 10 बजे के आसपास मोटी बौछारों के साथ पानी पडऩा शुरू हुआ जो कि पूरे दिन बरसता रहा। बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही आनासागर झील के जलस्तर में इजाफा होने ल्रगा है।
जिले में कहां कितनी बारिश
जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 99, श्रीनगर में 62, गेगल में 48, पुष्कर में 68, गोविन्दगढ़ मे 70, बूढ़ा पुष्कर 74, नसीराबाद में 232, पीसांगन में 111, मांगलियावास में 341, किशनगढ़ में 103, बांदरसिदरी में 57, रूपनगढ़ में 78.3, अरांई में 91, ब्यावर में 257, जवाजा में 91, टोडगढ़ में 141, सरवाड़ में 230, सरवाड़ पुलिस थाना में 244, केकड़ी में 140.5, सांवर में 105, भिनाय में 188, मसूदा में 160, विजयनगर में 243 तथा नारायणसागर में 184 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 146.35 प्रतिशत वर्षा रिकॉर्ड हुई है।
बांधों में पानी की स्थिति
जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.2, फॉयसागर में 7.3, रामसर में एक, शिवसागर न्यारा में 8, पुष्कर में 4.6, राजियावास में एक, ताज सरोवर में 5.9, मदन सरोवर में 1.6, पारा प्रथम में 2.11,वसुन्दनी में 0.70, नाहर सागर पीपलाज में 1.70, नारायण सागर खारी में 0.6, देह सागर बड़ली में 2.6 तथा न्यू बरोल में 3.6 फीट पानी है।