नई दिल्ली। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें विपक्षी दलों की ओर से भी जीएसटी बिल पर समर्थन देने के सकारात्मक संकेत मिले हैं।
बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने भी बिल पर सरकार का समर्थन करने की बात कही। बैठक के जरिए सभी दलों में आपसी सहमति बनाने की कोशिश की गई ताकि सदन चलने में कोई दिक्कत न हो।
सरकार के एजेंडे पर सबसे अहम जीएसटी बिल है जिसे वह जल्द से जल्द राज्यसभा में पास कराना चाहती है। शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से इस बिल को लेकर मुलाक़ात की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि जीएसटी सहित तमाम जरूरी बिल मानसून सत्र में लाए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिल को लेकर सदन में बेहतर और स्तरीय बहस होगी।
पीएम मोदी ने संसदीय कार्य मंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में सभी दलों को कश्मीर पर एक स्वर में बोलने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जीएसटी जैसे जरूरी बिल पास कराने के लिए सरकार सभी का सहयोग चाहती है।