तिरुवनंतपुरम। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल तथा पूर्वोत्तर के राज्यों में दस्तक दे चुका है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह घोषणा की। मॉनसून नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों की तरफ बढ़ रहा है।
आईएमडी के एक बयान के मुताबिक बीते दो दिनों के दौरान केरल में खूब बारिश हुई है। मॉनसून के लिए कुल 78 फीसदी निगरानी केंद्रों ने बीते 48 घंटों के दौरान बारिश होने की रिपोर्ट दी है।
बयान में कहा गया है कि अगले 3-4 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप इलाका तथा केरल, मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, दक्षिण पश्चिम, पश्चिम मध्य तथा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी, पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्से तथा पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ और हिस्सों की तरफ बढ़ने के लिए हालात अनुकूल हैं।