Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर के रामगंज इलाके में हुई हिंसा के मामले में दो और अरेस्ट – Sabguru News
Home Headlines जयपुर के रामगंज इलाके में हुई हिंसा के मामले में दो और अरेस्ट

जयपुर के रामगंज इलाके में हुई हिंसा के मामले में दो और अरेस्ट

0
जयपुर के रामगंज इलाके में हुई हिंसा के मामले में दो और अरेस्ट
Month after Ramganj violence, minor and two others arrested
Month after Ramganj violence, minor and two others arrested
Month after Ramganj violence, minor and two others arrested

जयपुर। जयपुर के रामगंज इलाके में हुई हिंसा के मामले में राजगंज थाना पुलिस ने शनिवार को दो अौर लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उपद्रव में शामिल रामगंज के रहने वाले शफाकत और मुस्तकीम को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस ने बाबू का टीबा के रहने वाले एक आरोपी मूसा को ​शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने हिंसा के दौरान लोगों को भड़काकर दंगा करवाने में अहम भूमिका अदा की थी। आरोपियों ने हिंसा के लिए भीड़ को इकट्ठा करने का काम किया था। उपद्रव के दौरान तीनों आरोपियों के फुटेज रामगंज चौपड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

रामगंज इलाके में ​8 सितम्बर को बाइक सवार एक दम्पती को पुलिसकर्मी डंडा मारने की बात पर बवाल हो गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कर रही है कि हिंसा फैलाने में और कौन-कौन युवक शामिल थे।

पुलिस अब पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिस समेत दर्जनों लोग घायल हो गए थे।