अजमेर। चांद दिखाई नहीं देने के कारण अब ईद 7 जुलाई गुरुवार को मनाई जाएगी। ईद को लेकर अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह और उससे जुड़े आस-पास के इलाकों को खासा उत्साह दिखाई दिया। मंगलवार को ईद का चांद दिखाई नहीं देने से लोगों को मायूसी हुई।
रोजेदारों ने ईद का चांद दिखाई देने का बेसब्री से इंतजार किया था। ईद को लेकर अजमेर में जिला प्रशासन ने भी सभी इंतजाम कर लिए हैं। अजमेर में ईदगाह में ईद की बड़ी नमाज अदा की जाएगी। वहां तमाम साफ-सफाई का कार्य नगर निगम प्रशासन की ओर से किया गया है।
‘ईदुल-फितर’ के अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से केसरगंज सब्जीमंडी स्थित ईदगाह के बाहर सुबह 9 बजे ‘ईद-मिलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन सहित अन्य सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन, सेवादल पदाधिकारी तथा अन्य अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों विभागों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता नमाज पढक़र आने वाले मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देंगे। अग्रवाल ने सभी कांग्रेसजनों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।