मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सर्किट हाउस के बाहर दलित समुदाय के लोगों द्वारा काला झंडा लहराए जाने के मामले में मझोला थाने में 500 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दलित समुदाय के लोगों ने दलितों पर हो रहे उत्पीड़न और सहारनपुर की घटना के विरोध में रविवार को सर्किट हाउस के गेट पर प्रदर्शन किया था। उन्होंने काले झंडे लहराए थे और ‘योगी गो बैक’ के नारे लगाए थे। मुख्यमंत्री योगी रविवार को यहां मुरादाबाद के सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के लिए आए थे।
योगी के आगमन की सूचना पर रविवार सुबह से ही सर्किट हाउस के बाहर सैकड़ों लोगों का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमावड़ा लग चुका था। लोग बैनर और प्रार्थना पत्र लेकर गेट पर जमे रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री से न मिल पाने के कारण कई बार हाइवे जाम करने की कोशिश की गई। हर बार पुलिस उन्हें समझा-बुझा कर जाम खुलवा दे रही थी।
इसी बीच, अंदर चल रही समीक्षा बैठक के दौरान सर्किट बाहर गेट पर अचानक दलित समाज के लोगों ने सहारनपुर के दलितों को मुआवजा और उन पर फर्जी मुकदमा लगाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की, साथ ही योगी गो बैक के नारे लगाते हुए काले झंडे लहराने शुरू कर दिए थे। इस मामले में रविवार रात मझोला थाना में 500 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।