Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुरादाबाद : पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्ची झोंक कर कैदी को छुड़ाया – Sabguru News
Home Headlines मुरादाबाद : पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्ची झोंक कर कैदी को छुड़ाया

मुरादाबाद : पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्ची झोंक कर कैदी को छुड़ाया

0

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला जेल में पेशी पर आए एक कैदी को कचहरी स्थित सेशन हवालात के बाहर पुलिसकर्मी की आंख में मिर्च झोंक कर दिनदहाड़े छुड़ा लिया गया।

एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव और एएसपी रईस अख्तर ने मौके का मुआयना किया और पुलिसकर्मियों से मामले की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी आदित्य बिजनौर जिले के स्योहारा का रहने वाला है। उसे यहां गुरुवार को पेशी के लिए कचहरी स्थित सेशन कोर्ट लाया गया था। जहां से वह हथकड़ी सहित फरार हो गया।

हत्या के मामले में बंद कैदी के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शहर में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन फरार कैदी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

सिटी एसपी आशीष श्रीवास्तव के अनुसार कैदी ने सिपाही को दूसरे रास्ते से चलने के लिए मजबूर किया और वहां पहले से मौजूद उसके एक परिचित व्यक्ति ने पुलिस की आंखों में मिर्च झोंकी और पास में मौजूद एक अन्य साथी की बाइक पर सवार होकर वह फरार हो गया। सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस जल्द ही फरार कैदी को पकड़ लेगी।