काहिरा। मिस्र में अशांत सिनाई प्रायद्वीप में इस्लामिक स्टेट के हथियारबंद आतंकवादियों ने विभिन्न सैन्य चौकियों पर किए गए हमले में चार अधिकारियों समेत 17 सैनिकों की मौत हो गई और सौ से अधिक आतंकवादी मारे गए।
इन हमलों में 13 अन्य सैन्य अधिकारी घायल हो गए हैं। यह हमला इलाके में अब तक हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है। इस संबंध में रक्षा सूत्रों ने कहा कि हमलों के बाद सेना और आतंकवादियों के बीच उग्र संघर्ष शुरू हो गया जो अब भी चल रहा है।
सेना और पुलिस फिलहाल थल और वायु सेना का इस्तेमाल करते हुए हमलावरों को खदेड़ रहे हैं। वहीं, दो दिन पहले ही मिस्र के महाभियोजक हिशाम बरकत को यहां एक कार बम हमले में मार दिया गया था।
एक दिन पूर्व राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई थी। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, उत्तरी सिनाई के शेख जुवैद शहर में हुए हमले में आत्मघाती कार बम और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया जिसमें चौकियों के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा।
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में बताया कि ‘70 से अधिक आतंकी तत्वों ने उत्तरी सिनाई में एक साथ पांच सुरक्षा चौकियों पर हमले किए।
मिस्र की सेना के एफ-16 विमान और अपाचे हेलीकॉप्टरों ने शेख जुवैद शहर में आईएस के ठिकानों पर बमबारी की जहां आतंकवादियों ने छतों पर मोर्चा संभाल रखा है तथा पुलिस थाने जाने वाली सड़कों पर बारद लगा दिया है।