जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस वर्ष 250 से अधिक लेखकों, विचारकों, राजनेताओं, पत्रकारों समेत सांस्कृतिक जगत की अनेक लोकप्रिय हस्तियां भाग लेंगी।
विभिन्न तबकों से ताल्लुक रखने वाले विश्व के महान शब्दों के जादूगर यहां एक ही मंच साझा करते हैं। देश के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन माने जाने वाले इस लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 19-23 जनवरी, 2017 के दौरान जयपुर के डिग्गी पैलेस में किया जाएगा।
लेखक व फेस्टिवल के निदेशक नमिता गोखले और विलियम डेलरिंपल ने बताया कि फेस्टिवल 2017 में हिस्सा लेने वाले वक्ताओं में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि ऍन वाल्डमैन, प्रसिद्ध हिंदी लेखक नरेंद्र कोहली, गीतकार स्वानंद किरकिरे, आलोचक शिरकत करेंगे।
इसके अलावा लेखक रूथ पाडेल, उपन्यासकार विक्रम चंद्रा, ब्रिटिश लेखक, पत्रकार और प्रसारक सिमॉन विंचेस्टर, इतालवी लेखक तथा प्रकाशक रॉबर्टो कलासो, स्कॉटिश कला इतिहासकार नील मैकग्रेगॉर, पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान से डिस्पैचों के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार 2009की विजेता टीम का हिस्सा रहे अमरीकी पत्रकार डैक्सटर फिल्किंस और ब्रिटिश-बांग्लादेशी लेखिका, उपन्यासकार तहमीमा अनम शामिल हैं।