अजमेर। डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा प्रंन्यास, सेवा भारती तथा भारत विकास परिषद अजमेर के सौजन्य से रविवार को मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के अनुभवी चिकित्सकों नेचारण साहित्य शोध संस्थान परिसर में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में सैकडों मरीजों ने चिकित्सा जांच कराई तथा परामर्श का लाभ उठाया। मरीजों को 5 दिन की निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुप्ता व डॉ. विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डॉ. सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वर्मा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशान्त शर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रणवीर सिंह चौधरी, पथरी प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप शर्मा, शिशु सर्जन डॉ. महेन्द्र जांगिड़ प्रमुख थे।
शिविर आयोजन के मुख्य अतिथि एडीए चेयरमेन शिवशंकर हेड़ा, विशिष्ठ अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, डॉ. केके सोनी, सुनील दत्त जैन व अजीत जी अग्रवाल थे। इस अवसर पर सेवाभारती अजमेर के अध्यक्ष मोहन सिंह यादव व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रो. राधेश्याम अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता, स्वामी विवेकानन्द एवं संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर की गई। उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों, शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स सभी को दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा शिविर प्रारम्भ किया गया।
शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ई.सीजी. व ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में चयनित गम्भीर बीमारियों से ग्रसित निर्धन रोगियों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के तहत निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इन योजनाओं की पात्रता नहीं रखने वाले निर्धन रोगियों को भी जन सहयोग से चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। शिविर के माध्यम से करीब 400 मरीज लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम के संयोजक मोहन लाल खण्डेलवाल ने शिविर में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टर्स, मित्तल हॉस्पीटल के स्टाफ एवं सभी कार्यकर्ता बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. हेडगेवर स्मृति सेवा प्रन्यास, सेवा भारती एवं भारत विकास परिषद, अजमेर के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।