इस्लामाबाद। मासूम बच्चों के लहू ने शायद पाकिस्तान सरकार को भी कुछ हिलाया है। आतंकवाद पर सख्त रूख अपनाते हुए पंजाब प्रांत की पुलिस ने लाउडस्पीकर पर भडकाउ भाषण देने वाले 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें कई मौलवी भी शामिल हैं।
पंजाब पुलिस ने एक नोट जारी करके बताया कि बीते दो दिनों में राज्य में लाउडस्पीकर का गलत इस्तेमाल करने और भडकाउ भाषण देने और उकसाने वाली सामग्री रखने के आरोप में 700 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं और सैंकडों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई केन्द्र सरकार के आतंकवाद के खिलाफ तैयार किए गए नेशनल एक्शन प्लान के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद को खतम करने के लिए यह योजना पूरे देश में चलाई जा रही है।