बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने आज कहा है आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के कब्जे वाले मोसुल शहर को छुड़ाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू हो गई है। अबादी ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘फतह का समय आ गया है और मोसुल को आईएस के कब्जे से स्वतंत्र कराने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू हो गई है।’
उन्होंने कहा, ‘ मैं घोषणा करता हूं कि फतह की इस सैन्य कार्रवाई से लोगों को आईएस की हिंसा और आतंकवाद से निजात मिलेगी।’
गौरतलब है कि मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जिस पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के लिए हमले की योजना कई महीनों से बनाई जा रही थी। मोसुल पर जून 2014 से ही आईएस का कब्जा बना हुआ है। कुर्द पेशमरगा और इराकी सरकारी सेना की इस कार्रवाई को अमेरिका की नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का सहयोग प्राप्त है जो इराक में आईएस से लड़ रहा है।