Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Mosul from IS to deliver possession of the Iraq army
Home World मोसुल को आईएस के कब्जे से छुड़ाने के लिए इराक सरकार ने छेड़ी जंग

मोसुल को आईएस के कब्जे से छुड़ाने के लिए इराक सरकार ने छेड़ी जंग

0
मोसुल को आईएस के कब्जे से छुड़ाने के लिए इराक सरकार ने छेड़ी जंग
Mosul from IS to deliver possession of the Iraq war, the government launched
Mosul from IS to deliver possession of the Iraq war, the government launched

बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने आज कहा है आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के कब्जे वाले मोसुल शहर को छुड़ाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू हो गई है। अबादी ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘फतह का समय आ गया है और मोसुल को आईएस के कब्जे से स्वतंत्र कराने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू हो गई है।’

उन्होंने कहा, ‘ मैं घोषणा करता हूं कि फतह की इस सैन्य कार्रवाई से लोगों को आईएस की हिंसा और आतंकवाद से निजात मिलेगी।’

गौरतलब है कि मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जिस पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के लिए हमले की योजना कई महीनों से बनाई जा रही थी। मोसुल पर जून 2014 से ही आईएस का कब्जा बना हुआ है। कुर्द पेशमरगा और इराकी सरकारी सेना की इस कार्रवाई को अमेरिका की नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का सहयोग प्राप्त है जो इराक में आईएस से लड़ रहा है।