कानपुर। कानपुर जनपद के शिवराजपुर में खेरेश्वर घाट पर मां के साथ स्नान को आए तीन मासूम पानी में डूब गए। पानी में डूब रही मां को बचाने कूदे दो बच्चों के शव बरामद हो चुके हैं। वहीं तीसरी बच्ची की तलाश की जा रही है। वहीं लोगों द्वारा बचा ली गई मां बच्चों की मौत से बदहवास हो गई।
ककवन थाने के गांव रामपुर नरुआ में निवासी सर्वेश पाल की पत्नी गीता बुधवार को खेरेश्वर घाट पर अपने तीन बच्चों राखी (12), उमा (10) और सूरज (7) के साथ गंगा स्नान के लिए आई। उन्होंने तीनों बच्चों को नहलाया और खाट पर खड़ा कर खुद नहाने लगी।
इसी बीच गीता का पैर फिसला और वह डूबने लगी। मां को डूबता देख बच्चे चिल्लाने लगे और मां को बचाने तीनों गंगा में डूब गए। वहीं बच्चों की आवाज सूनकर वहां मौत व्यक्ति ने गीता को डूबने से बचा लिया। लेकिन इस बीच तीनों मासूम पानी में डूब गए।
शोर मचने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद गोताखोरों की मदद से दो बच्चों- उमा और सूरज को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया, जहां सूरज को मृत घोषित कर दिया गया और उमा को रेफर कर दिया गया, जहां उसको भी मृत घोषित कर दिया गया। गोताखोर राखी की तलाश में जुटे हैं।