Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फूफा के साथ था मां का अवैध संबंध, कर दी बेटे की हत्या – Sabguru News
Home Breaking फूफा के साथ था मां का अवैध संबंध, कर दी बेटे की हत्या

फूफा के साथ था मां का अवैध संबंध, कर दी बेटे की हत्या

0
फूफा के साथ था मां का अवैध संबंध, कर दी बेटे की हत्या
mother killed son to hide affair with uncle in Jhumri Telaiya
mother killed son to hide affair with uncle in Jhumri Telaiya
mother killed son to hide affair with uncle in Jhumri Telaiya

कोडरमा। झुमरीतिलैया शहर के बजरंग नगर निवासी 15 वर्षीय छात्र मनीष कुमार सोनी की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार मनीष की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी सगी मां और फूफा ने की है। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी मनीष को मिल गई थी।

इसके बाद से ही मनीष को रास्ते से हटाने की दोनों योजना बना रहे थे। पहले तो मनीष को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह अवैध संबंध का विरोध करता रहा। इसी के बाद गुस्से में आकर दोनों ने मनीष की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मनीष की मां रेणु देवी और फूफा पंचानंद प्रसाद को गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया है।

मनीष 27 अप्रैल को अचानक गायब हो गया था। इसके बाद मनीष की मां ने ही तिलैया थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के लापता होने का सनहा दर्ज कराया था। कुछ दिन बाद ही उसका शव गझंडी रोड स्थित एक कुएं से बरामद किया गया था। मां और फूफा के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी के बाद से ही मनीष अपनी मां से नाराज रहता था।

घटना के दिन उसकी मां ने मनीष से कहा कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं रहती है चलो बाबा के पास ले जाकर दिखा देते हैं। जब दोनों घर से निकले तो पीछे से पंचानंद और रेणु ने ईंट से मारकर मनीष को मार डाला। इसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर गझंडी रोड स्थित कुंए में डाल दिया और घटना को दूसरा रूप देने के लिए उसकी साइकिल भी वहां ले जाकर छोड़ दी।