Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मातृत्व शानदार अनुभव रहा है : आयशा टाकिया - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मातृत्व शानदार अनुभव रहा है : आयशा टाकिया

मातृत्व शानदार अनुभव रहा है : आयशा टाकिया

0
मातृत्व शानदार अनुभव रहा है : आयशा टाकिया
Motherhood has been absolutely fantastic : Ayesha Takia
Motherhood has been absolutely fantastic : Ayesha Takia
Motherhood has been absolutely fantastic : Ayesha Takia

नई दिल्ली। फरहान आजमी की पत्नी और तीन साल के बेटे मिकैल की मां अभिनेत्री आयशा टाकिया का कहना है कि एक मां के रूप में उनका सफर शानदार रहा है और उन्होंने इसका लुत्फ उठाया है।

आयशा ने बताया कि यह (मातृत्व) बिल्कुल शानदार रहा है। यह खुद के लिए सीखने की प्रक्रिया है, क्योंकि मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मैं नि:स्वार्थ रूप से किसी दूसरे इंसान के लिए धैर्यवान बनूंगी, उसे बेशर्त प्यार करूंगी और उसके लिए कड़ी मेहनत करूंगी। फिल्म ‘सोचा न था’ की अभिनेत्री ने कहा कि मातृत्व ने उन्हें और विनम्र और संवेदनशील बना दिया है।

खामियां हमें इंसान बनाती हैं : जैकलिन फर्नांडीस
केटी प्राइस ने बेटी को दिखाई अपनी टॉपलेस तस्वीर
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह आपको मानवता व विन्रमता और मां बनने पर प्यार करना सिखाती है। यह एक शानदार अनुभव है, जिसका मैं हर रोज आनंद लेती हूं..यह कड़ी मेहनत का काम है और बिल्कुल यह उतना ही फायदेमंद भी है, क्योंकि वह (मिकैल) बहुत अद्भुत है।

Motherhood has been absolutely fantastic : Ayesha Takia
Motherhood has been absolutely fantastic : Ayesha Takia

आयशा की पिछली फिल्म ‘आप के लिए’ (2013) थी। वह अल्बम ‘जिंदगी ये जिंदगी’ के एक गीत के जरिए वापसी कर रही हैं।

आयशा ने कहा कि उनका बेटा साढ़े तीन साल का हो गया है और वह बेहद शरारती है, उसे काफी समय देना पड़ता है। वह अपने पति का बिजनेस भी देखती थीं। अब उनका बेटा स्कूल जाने लगा है, तो उसकी गैर मौजूदगी में उन्हें अपने लिए कुछ करने का समय मिल रहा है।

गाने के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि यह बेहद दिलचस्प है। उन्हें गाना बहुत पसंद है। म्यूजिक वीडियो के लिए काम करते हुए उन्हें लगा, जैसे एक कमी थी, जो पूरी हो गई।