Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोटो जी5एस की कीमत भारत में घटी – Sabguru News
Home Business मोटो जी5एस की कीमत भारत में घटी

मोटो जी5एस की कीमत भारत में घटी

0
मोटो जी5एस की कीमत भारत में घटी
Moto G5 Plus with dual rear cameras receives permanent Price Cut
Moto G5 Plus with dual rear cameras receives permanent Price Cut
Moto G5 Plus with dual rear cameras receives permanent Price Cut

नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने शुक्रवार को अपने मध्यम खंड के लोकप्रिय स्मार्टफोन मोटो जी5एस की कीमत में स्थायी रूप से 1,000 रुपए की कमी करने की घोषणा की है, जिसके बाद भारतीय बाजार में इसकी कीमत 14,999 रुपए हो जाएगी।

मोटो जी5एस को इसी साल अगस्त में 15,999 रुपए में लांच किया गया था। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज हैं, जिसमे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस डिवाइस के पिछले कैमरे में दो 13 मेगापिक्सल के सेंसर है। एक में मोनोक्रोम सेंसर है तो दूसरे में आरजीबी सेंसर है।

इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो ‘टर्बो पॉवर’ फीचर के साथ है। यह फीचर महज 15 मिनट चार्ज करने पर छह घंटों की बैटरी लाइफ देता है।

मोटो जी5एस एक ड्यूअल सिम फोन है जिसका ओएस एंड्राडय 7.1 नूगा है। इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है जो फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का सुरक्षा कवर लगा है।