Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Moto G5S, Moto G5S Plus भारतीय बाजार में लांच - Sabguru News
Home Business Moto G5S, Moto G5S Plus भारतीय बाजार में लांच

Moto G5S, Moto G5S Plus भारतीय बाजार में लांच

0
Moto G5S, Moto G5S Plus भारतीय बाजार में लांच
Moto G5S, Moto G5S Plus launched in India
Moto G5S, Moto G5S Plus launched in India
Moto G5S, Moto G5S Plus launched in India

नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने मंगलवार को दो नए स्मार्टफोन मोटो जी5एस और जी5एस प्लस भारतीय बाजार में लांच किए, जिनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपए और 15,999 रुपए रखी गई है।

ये दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से ई-कॉमर्स साइट अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध होंगे। दोनों फोन मेटल बॉडी के हैं और एंड्रायड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। जी5एस प्लस की स्क्रीन जहां 5.5 इंच की है, वहीं जी5एस की स्क्रीन 5.2 इंच की है।

मोटो जी5एस प्लस में 13-13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक कैमरे में मोनोक्रोम लेंस तथा दूसरे कैमरे में आरजीबी सेंसर लगा हुआ है।

जी5एस प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी टर्बोपॉवर चार्जिग के साथ दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फीचर से महज 15 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है।

वहीं मोटो जी5एस में ऑक्टाकोर 1.4 गीगाहट्र्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो जी5एस में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा पीडीएएफ फीचर से लैस है।

इसका 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है। इसमें भी टर्बोचार्ज क्षमता से लैस 3,000 एमएएच की बैट्री दी गई है।