Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाली से चोरी हुई सात मोटरसाइकिलों के चोर आए गिरफ्त में – Sabguru News
Home Breaking पाली से चोरी हुई सात मोटरसाइकिलों के चोर आए गिरफ्त में

पाली से चोरी हुई सात मोटरसाइकिलों के चोर आए गिरफ्त में

0
पाली से चोरी हुई सात मोटरसाइकिलों के चोर आए गिरफ्त में

motorcycle chori
सबगुरु न्यूज~पाली। जिला मुख्यालय समेत रानी से गत दिनों चोरी हुई सात मोटर साइकिलों को गायब करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनसे पुलिस को और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में बाली उप कारागार से रोहट थाना के डूंगरपुर निवासी इंद्रराम (20) पुत्र लाबुराम मेघवाल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई थी। इससे पूछताछ की तो इसने बताया कि इसने अपने एक साथी मारवाड़ जंक्शन के धामली गांव निवासी राजूराम (19) पुत्र हिमताराम मेघवाल के साथ मिलकर मोटरसाइकित व घरों में चोरी की है।

पुलिस ने राजूराम को भी गिरफ्तार करके संयुक्त पूछताछ की तो सामने आया कि इन दोनों ने पाली व रानी में सात मोटरसाइकिलें चुराई हैं। वहीं मारवाड़ जंक्शन के आउवा गांव में एक सूने मकाल में चोरी की है। कोतवाली थानाधिकारी देरावरसिह सोढ़ा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के एएसआई भंवरसिह व कांस्टेबल रामनिवास, किशनलाल, बलवंताराम, जयसिह, सोहनलाल द्वारा इस मामलें में और जानकारी जुटा रही है।