नई दिल्ली। बढते टैक्स के कारण अब वाहनों का बीमा भी महंगा हो जाएगा। दोपहिया वाहनों के बीमा में पहले की तुलना में 140 रुपए की बढोतरी तथा चार पहिया वाहनों के बीमा में 450 रुपए तक की ज्यादा रकम चुकानी होगी।
यह नई दर आगामी माह की प्रथम तारीक से यानी एक अप्रेल से लागू होगी। गाड़ी का थर्ड पार्टी बीमा भी 1 अप्रेल से 30 फीसदी तक महंगा होने जा रहा है।
इरडा की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके बाद 1 जून से 0.5 फीसदी सर्विस टैक्स अलग लगेगा।