Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मौनी रॉय को सिफारिश नहीं, प्रतिभा के चलते मिली फिल्म 'गोल्ड' - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मौनी रॉय को सिफारिश नहीं, प्रतिभा के चलते मिली फिल्म ‘गोल्ड’

मौनी रॉय को सिफारिश नहीं, प्रतिभा के चलते मिली फिल्म ‘गोल्ड’

0
मौनी रॉय को सिफारिश नहीं, प्रतिभा के चलते मिली फिल्म ‘गोल्ड’
Mouni Roy bagged 'Gold' on basis of talent, not recommendation : Ritesh Sidhwani
Mouni Roy bagged 'Gold' on basis of talent, not recommendation : Ritesh Sidhwani
Mouni Roy bagged ‘Gold’ on basis of talent, not recommendation : Ritesh Sidhwani

मुंबई। अभिनेत्री मौनी रॉय एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ के साथ बॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं। वहीं निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि मौनी को फिल्म में उनकी प्रतिभा के चलते लिया गया है, न कि किसी की सिफारिश पर।

गौरतलब है कि ऐसी खबरें आई थीं कि मौनी को यह फिल्म स्टार अभिनेता सलमान खान की सिफारिश पर मिली है।

वेब श्रृंखला ‘इनसाइड एज’ की सफलता के जश्न में उपस्थित रितेश सिधवानी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो किसी ने उनकी सिफारिश नहीं की। वह प्रतिभाशाली हैं। यह कहकर कि किसी ने उसकी सिफारिश की है, उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज करना होगा। इसके लिए उन्होंने शानदार ऑडिशन दिया था।

उन्होंने कहा कि फरहान (अख्तर), रीमा (कागती) सभी ने उनका ऑडिशन देखा और हमने उन्हें चुना, जैसे अन्य कलाकारों को चुनते हैं। ऑडिशन देने के बाद वह फिल्म का हिस्सा बनीं, सिफारिश के आधार पर नहीं।

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि फिल्म में मौनी, अक्षय कुमार के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और इस समय लीड्स में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

उन्होंने बताया कि लीड्स में फिल्म की शूटिंग अगस्त के अंत तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद हम पंजाब में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, लेकिन ‘गोल्ड’ अगस्त, 2018 में रिलीज होगी।