Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
caught on camera : सलमान और मौनी रॉय का उप्स मोमेंट – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood caught on camera : सलमान और मौनी रॉय का उप्स मोमेंट

caught on camera : सलमान और मौनी रॉय का उप्स मोमेंट

0
caught on camera : सलमान और मौनी रॉय का उप्स मोमेंट
Mouni Roy's 'oops' moment with Salman Khan caught on camera
Mouni Roy's 'oops' moment with Salman Khan caught on camera
Mouni Roy’s ‘oops’ moment with Salman Khan caught on camera

बॉलीवुड के दिलवाले भाईजान, सलमान खान और मौनी रॉय कि कैमस्ट्री एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुकी है।

हाल ही में दोनों के बीच एक प्रर्फोमेंस के दौरान उप्स मोमेंट हुआ, जिसका विडियों सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा हैं। असल में सलमान ने अगामी ‘ट्यूब्लाइट’ के प्रमोशन के लिए सोनी चैनल के साथ दो घंटे का स्पेशल शो ‘सुपर नाइट विद ट्यूब्लाइट’ शूट किया था। इसी दौरान मौनी ने सलमान खान कि गानों कि मेडली पर अपनी खास प्रर्फोमेंस भी दी।

हुमा का सपना टूटा, रजनीकांत संग नहीं कर सकेंगी रोमांस
‘परी’ का पोस्टर रिलीज, अनुष्का का सिहरन पैदा करने वाला लुक
‘काला’ खुद को साबित करने का सुनहरा मौका : साक्षी अग्रवाल

इसी प्रर्फोमेंस के दौरान एक स्टेप में मौनी का बैलेंस बिगड़ा और मौनी और सलमान खान के ​बीच आॅन स्टेज किस मोमेंट हुआ। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें, विडियों में मौनी भी इस मोमेंट के बाद शर्म से लाल हो गई हैं। गौरतालब है कि सलमान खान बहुत जल्द मौनी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे।