Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मप्र निकाय चुनाव: प्रथम चरण के मतदान की गिनती आज - Sabguru News
Home Madhya Pradesh Guna मप्र निकाय चुनाव: प्रथम चरण के मतदान की गिनती आज

मप्र निकाय चुनाव: प्रथम चरण के मतदान की गिनती आज

0

election counting

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के तहत प्रथम चरण में 28 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना 4 दिसंबर को होगी। मतगणना सुबह 9.00 बजे प्रारंभ हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं, 2 दिसंबर को हुए दूसरे चरण के मतदान की मतगणना 6 दिसंबर को सवेरे 9 बजे से की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की संख्या अधिक होने पर उनकी गणना की व्यवस्था अलग कक्ष में की जाए। परसुराम ने बताया कि एक टेबल पर अधिकमत 500 निर्वाचन कर्त्तव्य मत की गणना की जाएगी। इसके लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की गणना प्रारंभ होने के आधा घंटे बाद ई.वी.एम. में हुए मतदान की मतगणना प्रारंभ की जायेगी। ई.वी.एम. के अंतिम तीन चक्र की गणना तभी प्रारंभ की जायेगी, जब निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की गणना पूर्ण कर उसकी घोषणा कर दी जाये। इस गणना की देखरेख अभ्यर्थी स्वंय या उसके अभिकर्ता द्वारा की जा सकती है।