भोपाल। इंजीनियरिंग और मेडीकल की तरह ही मध्य प्रदेश में आईटीआई की परीक्षा भी आॅनलाइन शुरू हो गई है। इस उपलब्धि के साथ ही मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां आईटीआई परीक्षा आॅनलाइन ली जा रही है।
सेमेस्टर परीक्षा-2015 की परीक्षा एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से करवायी जा रही है। परीक्षा 23 फरवरी से प्रदेश के 49 शहर के 77 केन्द्र पर होगी। परीक्षा में 22 हजार 689 प्रशिक्षाणार्थी शामिल हो रहे हैं।
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा करवाने से प्रश्न-पत्र लीक होने एवं परीक्षायें विलंब से प्रारंभ होने की संभावनायें खत्म हो जाएंगी। ऑफलाइन परीक्षा के बाद मूल्यांकन में लगने वाला समय भी बचेगा और परिणाम शीघ्र मिलेगा।