Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जिले में पेयजल सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था की जायें : सांसद देवजी पटेल – Sabguru News
Home Rajasthan Jalore जिले में पेयजल सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था की जायें : सांसद देवजी पटेल

जिले में पेयजल सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था की जायें : सांसद देवजी पटेल

0
जिले में पेयजल सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था की जायें : सांसद देवजी पटेल
saansad devji patel visits narmada site with reletade officers
saansad devji patel visits narmada site with concerning officers

सांचैर।जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को डी.आर एवं ई.आर सहित सांचैर शहर में नर्मदा नहर परियोजना से शीघ्र पेयजल हेतु पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में पहाड़पुरा में डी.आर प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। गर्मी में सभी वितरिकाओं एवं उपवितरिकाओं में पीने के पानी की समयबद्ध तरीके से आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए हैं।

सांसद पटेल ने बुधवार को नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को डीआर एवं ईआर प्रोजेक्ट से क्रमशः रानीवाड़ा एवं भीनमाल क्षेत्र में पेयजल हेतु शीघ्र पानी उपलब्ध करवाने हेतु निर्माणाधीन कार्यो में शीघ्रता लाने के निर्देश दिये।
सांसद पटेल ने अधिकारियों को 25 मार्च से अच्छे मुहूर्त में सांचैर शहर में पेयजल के लिए नर्मदा नहर परियोजना से सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व इस संबंध में संपूर्ण तैयारी पूरी की जाए।
इस अवसर पर चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा श्रवणसिंह राव, भारताराम देवासी रेवले मंडल सदस्य, चितलवाना भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्रसिंह झाब, मोतीराम चैधरी पूर्व कृशि मंडी चेयरमेन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रावतसिंह दूठवा, नर्मदा प्रोजेक्ट अधीक्षण अभियंता केएल कांत, अधिशाशी अभियंता पीएचईडी मूलाराम गोयल, सहायक अभियंता राकेश, सहायक अभियंता दूर्गाराम चैधरी, बाबूनाथ गुन्दाऊ भाजपा मंडल मंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।