Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
mp devji patel gives memoradum to railway minister suresh prabhu
Home Sirohi Aburoad सांसद ने रेलमंत्री से की दादर-बीकानेर एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग

सांसद ने रेलमंत्री से की दादर-बीकानेर एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग

0
सांसद ने रेलमंत्री से की दादर-बीकानेर एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग
sansad devji patel presenting memorandum to rail minister suresh prabhu
sansad devji patel presenting memorandum to rail minister suresh prabhu
sansad devji patel presenting memorandum to rail minister suresh prabhu

सबगुरु न्यूज-नई दिल्ली।  सांसद देवजी पटेल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भेंट कर क्षेत्र की प्रमुख रेल समस्याओं को उनके समक्ष रखा।पटेल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बीकानेर-दादर सुपरफास्ट  ट्रेन को नियमित करने व जालोर एवं पालनुपर को सीधी रेल सेवा से जोड़ने एवं क्षेत्र में रेलवे संबंधी मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया।


सांसद देवजी पटेल ने वार्ता के दौरान बताया कि संसदीय क्षेत्र उतर पश्चिम रेलवे कें अंतर्गत समदडी-भीलडी रेल लाइन को ब्रोडगेज में तब्दील हुए करीब पांच वर्ष हो गये हैं लेकिन यात्री सुविधाओ का नितांत अभाव हैं। सांसद पटेल ने कहा कि बीकानेर से दादर के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली बीकानेर-दादर सुपरफास्ट  ट्रेन नं0-12489/12490 के फेरे बढाने की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही हैं।

यात्री भार को देखते हुए इसके फेरे पर्याप्त नहीं हैं, यदि इस गाडी को नियमित कर दिया जाए तो रेल राजस्व मे ंइजाफा होगा साथ- साथ प्रदेश के यात्रियो को लम्बी प्रतीक्षा सूची से भी राहत मिलेगी।

सांसद पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र जालौर सिरोही के लगभग अधिकतर लोग दि़क्षण भारत के विभिन्न शहरो में रहते हैं। इसके अलावा बाडमेर, जैसलमेर, पाली, जोधपुर जिले के लाखां लोग निवास करते हैं। अपने व्यवसाय के सिलसिले मे इन लोगो का बंगलुरू, चेन्नई, दावनगिरि कोयम्बटुर, हुबली, इरोड, हैदराबाद आना जाना रहता है।

परन्तु इन प्रवासियों के लिए सीधी रेल सेवा नही होनें से अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता इसलिए  वर्तमान में जालौर एवं पालनपुर को सिधी रेल सेवा से जोड़ा जाए। जिसमें बेंगलोरु से जोधपुर वाया समदडी भीलडी,  हैदराबाद से जोधपुर वाया समदडी भीलडी,  कोयम्बटुर से जोधपुर वाया समदडी भीलडी एवं चेन्नइ से जोधपुर वाया समदडी भीलडी।

सांसद देवजी पटेल ने रेल मंत्री प्रभु से मांग करते हुए कहा सिरोही रोड मार्बल पत्थर मंदिर निर्माण षिल्प कला की वजह से “शिल्प कला हब” के नाम से विश्व विख्यात है । इस क्षेत्र मे दो बडे सीमेंट प्लांट है। माल ढुलाई से हर वर्ष  करोडो रूपये की आय अजमेर रेल-मण्डल को हो रही है।

इन प्लांटो मे हजारो श्रमिक कर्मचारीगण कार्यरत है जो भारत के विभिन्न राज्यो से है, परन्तु दूर दराज से आने वाले इन यात्रियो को महत्वपूर्ण ट्रेनो की स्टोपेज नही होने के कारण यहॉ के यात्रियो को काफी परेशानियो का सामना करना पडता है। अतः यात्रियो और क्षेत्र के लोगां की समस्या को देखते हुए महत्वपूर्ण रेलगाडियो जैसे आश्रम एक्सप्रेस (12915/12916), गरीबरथ एक्सप्रेस (12215/12216), का ठहाराव सिरोही रोड रेलवे स्टेशन पर दिया जाये।

सांसद पटेल ने रेलवे मंत्री प्रभु से अनुरोध करते हुए कहा कि जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र मे रेलवे से संबंधित यात्रियो की परेशानियो को देखते हुए उपरोक्त मुददे को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। रेल मंत्री ने उन्हें सकारात्मक प्रयास करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान सांसद पटेल के साथ जालोर भाजयुमो जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान चारण, जेडआरयूसीसी सदस्य भारताराम देवासी भी थे।