Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सरकार विकास में जन-जन के साथ है-सांसद देवजी एम पटेल - Sabguru News
Home Sirohi Aburoad सरकार विकास में जन-जन के साथ है-सांसद देवजी एम पटेल

सरकार विकास में जन-जन के साथ है-सांसद देवजी एम पटेल

0

DSCN0279

सिरोही । जालोर-सिरोही सांसद  देवजी एम. पटेल ने शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर आबूरोड, सरूपगंज, मांडवा, कोजरा व नून में लगभग 80 लाख रूपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण किया और ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं।  
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न समारोह में नागरिकों एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए सांसद पटेल ने कहा कि सरकार विकास में जन-जन के साथ है। जनप्रतिनिधि पूरी जिंदगी सेवा का कार्य करता है कभी सेवा निवृत नहीं होता। समाज व परिवार में विचारों में तालमेल और समानता से संपन्नता आती है। उन्होंने नागरिकों से भारत निर्माण में एक जुट होकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आव्हान किया।
पटेल ने कहा कि सरकार प्राजे€ट और योजनाएं लागू करती है। संचालन में सभी का सहयोग जरूरी है। विगत एक वर्ष में केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन, भामाशाह जैसी अभिनव नवाचार योजनाएं संचालित की हंै जो कि आमजन की खुशहाली के लिए भविष्य में कारगर सिद्घ होंगी। प्रधानमंत्री जन-धन योजना में सिरोही जिले को अब तक प्राप्त 82 प्रतिशत उपलŽिधयों की प्रशंसा करते हुए स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का आव्हान भी किया।
रेवदर के विधायक  जगसीराम कोली ने कहा कि सरकार विकास के लिए कटिबद्घ है। उन्होंने सभी से मिलकर जन-जन की खुशहाली का सपना साकार करने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने सरकार द्वारा राज्य की खुशहाली के लिए संचालित की जा रही योनजाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने को कहा।
पिंडवाड़ा-आबू क्षेत्र के विधायक समाराम गरासिया ने सरकार द्वारा नर्मदा का पानी सिरोही जिले को उपलŽध कराने के लिए शुरू किये गये प्रयासों की प्रशंसा की और इस कार्य को शीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया।
लुम्बाराम चौधरी ने सरकार द्वारा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दी जाने वाली धन राशि का सदुउपयोग करने, टोल नाके की समस्या के निराकरण एवं रेल्वे आरक्षण सुविधा के संबंध में आश्वस्त किया।

पिंडवाड़ा में समुत्कर्ष स्मारिका का विमोचन
सांसद देवजी पटेल ने पिंडवाड़ा में विगत 5 वर्ष में पंचायत समिति क्षेत्र में हुए विकास कार्याेंं पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया और सरकार की योजनाओं को गांव के दूर छोर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने को कहा। प्रधान भंवर लाल मेघवाल ने पंचायत समिति क्षेत्र में विगत 5 वर्ष में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलŽब्धियों की जानकारी दी और सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचान में सहयोग करने को कहा।
एक दिवसीय दौरे पर सांसद पटेल ने सांसद कोष से 60 लाख रूपये की लागत से आबूरोड में नगर सुधार न्यास के नवनिर्मित कार्यालय भवन के द्वितीय भवन निर्माण कार्य, सरूपगंज में 4 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन, ग्राम कोजरा में सामुदायिक भवन, मांडवा में 4.94 लाख रूपये की लागत से निर्मित पानी की टंकी तथा नून में 8.75 लाख रूपये की लागत के  विकास कार्यों का उद्घाटन किया। बाबूभाई पटेल, नारायण पुरोहित, किरण पुरोहित, सूरजपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह चौहान, हेमन्त पुरोहित, भारता राम देवासी, नगर सुधार न्यास के सचिव महेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here