सबगुरु न्यूज-सिरोही। तिरंगा यात्रा के समापन के बाद शुक्रवार शाम को छीबागांव पहुंचे, सांसद देवजी पटेल ने शहीद की पत्नी गुलाब कंवर की मांग के अनुसार छीबागांव के मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने के लिए जिला कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता की। इस सडक के लिये 5 लाख रुपये की भी घोषणा की है। उनके नाम से उच्च माध्यमिक विध्यालय मे कमरो के लिये भी 5 लाख रुपये की घोषणा की है।
भाजपा सिरोही नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी ने बताया कि तिरंगा यात्रा का छीबागांव जाना तय था, लेकिन गांव के प्रवेश पर ही 2-3 फीट पानी भरा हुआ था। इसके बाद भी शिवगंज में कार्यक्रम समाप्त करके वे राज्यमंत्री के साथ छीबागांव गए और शहीद भंवरसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सगरवंशी ने बताया कि शहीद की पत्नी को सांसद ने भरत माता का चित्र भेंट करके उनका सम्मान किया।उन्होंने बताया कि सांसद ने सांसद कोटे से शहीद भंवरसिंह की स्मृति में पांच लाख रुपये की घोषणा भी की।शहीद के परिवार की मांग के अनुसार सडक का नामकरण करने के लिए जिला कलक्टर से दूरभाष पर बात की और आगामी दस दिनों में रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने को भी कहा।
देखिये विडियो….
related news…
https://www.sabguru.com/insult-of-tiranga-mny-time-during-tiranga-yatra-in-sirohi/
https://www.sabguru.com/tiranga-yatra-not-passed-through-martyr-village-in-sirohi/
https://www.sabguru.com/tiranga-yatra-of-sirohi-constituency-finished-in-shivganj/