Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सांसद देवजी पटेल ने उठाया दादर-बीकानेर को नियमित करने का मुद्दा – Sabguru News
Home Delhi सांसद देवजी पटेल ने उठाया दादर-बीकानेर को नियमित करने का मुद्दा

सांसद देवजी पटेल ने उठाया दादर-बीकानेर को नियमित करने का मुद्दा

0
सांसद देवजी पटेल ने उठाया दादर-बीकानेर को नियमित करने का मुद्दा
jalore mp devji patel
jalore mp devji patel
jalore mp devji patel

नईदिल्ली।  जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम पटेल ने बुधवार को लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान दादर-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन को नियमित करने का मुद्दा उठाया।

लोकसभा में नियम 377 के दौरान सांसद पटेल ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के अंतर्गत समदडी-भीलड़ी रेल लाइन को ब्रोडगेज में तब्दील हुए करीब पांच वर्ष हो गये हैं, लेकिन यात्री सुविधाओं का नितंात अभाव है। इस रेल खंड पर नाम मात्र की यात्री गाडियां का संचालन हो रहा हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैं। सांसद पटेल ने बताया कि बीकानेर से दादर के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली बीकानेर-दादर सुपरफास्ट ट्रेन 12489/12490 के फेरे बढ़ाने की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए पूर्व में भी कई बार मांग भी की जा चुकी हैं। इस टेªन को जिले से पर्याप्त राजस्व भी मिल रहा हैं। यात्री भार को देखते हुए इसके फेरे पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस गाडी को नियमित कर दिया जायें तो रेल मंत्रालय के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों को भी लम्बी प्रतिक्षा सूची से भी राहत मिलेंगी।
सांसद पटेल ने मंत्री को बताया कि बीकानेर-दादर सुपरफास्ट टेªन 12489/12490 मे ंयात्रा करने वाले यात्रियों की अधिकांश संख्या जालोर, भीनमाल, रानीवाडा, धानेरा आदि क्षेत्र के यात्रियों की होती है। बीकानेर एवं जेाधपुर से तो मुम्बई के लिए अलग रूट पर कई टेªनें संचालित हैं। इस टेªन में जोधपुर, समदडी, मोकलसर से लेकर पालनपुर तक सभी स्टेशनों का आरक्षण कोटा स्लिपर क्लास में मात्र 42 व थर्ड एसी में मात्र 8 बर्थ का कोटा है, जो नितांत कम हैं। जिससे मजबूरन यात्रियों को बीकानेर से या बीकानेर तक के टिकट लेने पड़ते हैं। उन्होंने जोधपुर एवं उसके आगे के स्टेशनों का पूल्ड कोटा बढ़ाने की बात कही।