भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रीमण्डल के विस्तार के लिए राजभवन में तैयारी पूरी हो गई हैं। बताया जा रहा है कि आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नए मंत्रीमण्डल का ऐलान करेंगे। मंत्रिमण्डल में कई नए चहेरे शामिल हो सकते है। नवगठित मन्त्रीमण्डल के मंत्रियों को राज्यपाल रामनरेश यादव मंत्री पद की शपथ दिलाएंगें।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नए मंत्रीमण्डल के सदस्यों पर चर्चा करने दिल्ली गए हुए है। माना जा रहा था कि आलाकमान से मुहर लगने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख और समय का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो जाएगा।
ये चहरे हो सकते है मंत्रिमंडल में शामिल
बताया जा रहा है कि प्रभारी महासचिव विनय सहस्त्रबुद्धे और संगठन मंत्री सुहास भगत के साथ चर्चा के बाद नए मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिन विधायकों का मंत्री बनना लगभग तय है उनमें बुरहानपुर से विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, पार्टी के आदिवासी चेहरा रामलाल रौतेल, पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया और पहली बार विधायक बने विश्वास सारंग शामिल है।
इन विधायकों का हो सकता है प्रमोशन
शिवराज सिंह कैबिनेट में मौजूदा चार राज्य मंत्रियों में से तीन का प्रमोशन भी तय माना जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे और पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा और लालसिंह आर्य का प्रमोशन तय माना जा रहा है।
ये विधायक भी दौड़ में
वहीं कई और विधायक भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल है जिनमें मंत्रिमंडल में पुराने दिग्गज नेता रुस्तम सिंह, चौधरी चंद्रभान सिंह, ओमप्रकाश सखलेचा और नानाभाऊ मोहोड़ में से भी कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। वहीं, इंदौर से विधायक सुदर्शन गुप्ता के अलावा ऊषा ठाकुर, नीना वर्मा और रंजना बघेल भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दावेदारी कर रही हैं।