Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मप्र में पर्यटकों को मिलेगी एयर टैक्सी की सुविधा, प्रभातम से हुआ अनुबंध – Sabguru News
Home Business मप्र में पर्यटकों को मिलेगी एयर टैक्सी की सुविधा, प्रभातम से हुआ अनुबंध

मप्र में पर्यटकों को मिलेगी एयर टैक्सी की सुविधा, प्रभातम से हुआ अनुबंध

0
मप्र में पर्यटकों को मिलेगी एयर टैक्सी की सुविधा, प्रभातम से हुआ अनुबंध
Prabhatam Aviation Pvt Ltd
Prabhatam Aviation Pvt Ltd
Prabhatam Aviation Pvt Ltd

भोपाल। मध्यप्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए एयर टैक्सी की सुविधा शीघ्र प्रारंभ होगी। इस संबंध में शनिवार को राज्य पर्यटन विकास निगम और प्रभातम एवियेशन के बीच अनुबंध हुआ।

अनुबंध-पत्र पर निगम के महाप्रबंधक (ट्रांसपोर्ट) बी.के. भारती और प्रभातम एवियेशन के संचालक मंयक गुप्ता ने हस्ताक्षर किये। इस मौके पर उपस्थित पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि सारी औपचारिकताएँ पूरी कर अगले तीन माह में एअर टैक्सी की सेवाएँ प्रारंभ हो सकेंगी।

इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने कहा कि प्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है।

भौमिक ने विश्वास दिलाया कि पर्यटन क्षेत्र में मध्यप्रदेश अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश को वायु सेवा से जोडऩे के लिए पर्यटन नीति-2014 में प्रदेश के अन्दर और बाहर के शहरों के लिए खुली निविदा के जरिये मेसर्स प्रभातम एवियेशन प्रा.लि. का चयन किया गया है।