Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
MP Sachin Tendulkar donates Rs 25 lakh for construction of a boys' hostel in Assam
Home Northeast India Assam असम में बॉयज़ हॉस्टल बनवाएंगे सांसद सचिन तेंदुलकर

असम में बॉयज़ हॉस्टल बनवाएंगे सांसद सचिन तेंदुलकर

0
असम में बॉयज़ हॉस्टल बनवाएंगे सांसद सचिन तेंदुलकर
MP Sachin Tendulkar donates Rs 25 lakh for construction of a boys' hostel in Assam
MP Sachin Tendulkar
MP Sachin Tendulkar donates Rs 25 lakh for construction of a boys’ hostel in Assam

गुवाहाटी। क्रिकेट के लिजेंड सचिन तेंदुलकर ने आतंक प्रभावित असम के कार्बी आंग्लांग में लड़कों के हॉस्टल बनाने के लिए अपने सांसद निधी से 25 लाख रुपए का अनुदान दिया है।

इसकी जानकारी कार्बी आंग्लांग के जिलाधिकारी मुकुल गोगोई ने मीडिया को बताया है कि हाल ही में उन्हें मुंबई के जिलाधिकारी की ओर से एक पत्र और 25 लाख रुपए के एक चेक प्राप्त हुआ है। पत्र में सांसद सचिन तेंदुलकर की ओर से चेक मुहैया कराए जाने का उल्लेख है।

ज्ञात हो कि हॉस्टल का निर्माण कार्बी आंग्लांग के जिला मुख्यालय डिफू से 10 किमी दूर मांजा में किया जाएगा। दो मंजिला बनने वाले इस हास्टल से मोन-ताई और श्याम समुदाय के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

उल्लेखनीय है कि मोन-ताई समुदाय मुख्य रूप से बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं। इनकी जड़े थाइलैंड से जुड़ी हुई हैं। पूरे भारत में मोन-ताई समुदाय के 20 हजार लोग रहते हैं। जो मुख्य रूप से असम के जोरहाट, गोलाघाट और कार्बी आंग्लांग जिले में रहते हैं।