सबगुरु न्यूज-सिरोही। जालोर-सिरोही क्षेत्र के सांसद देवजी एम.पटेल ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों के खिलाफ शिकायतें सहन नहीं की जाएंगी। उन्होंने जन सेवा सुविधा की समस्याओं और राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों के निस्तारण पर जोर दिया। सांसद पटेल मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
पटेल ने जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा से कहा कि शराब की अवैध दुकानें हटाने की कार्यवाही तत्परता से की जाएं। उन्होंने बताया कि जिले में विगत 2 दिवस से उनके द्वारा की जाने वाली जन सुनवाई में तिक्रमण,विद्युत,जलदाय विभा”,चिकित्सा,खनन आदि विभागों से संबंधित शिकायतें मिली हैं।
संबंधित अधिकारियों को शिकायत कर्ता से संपर्क कर मामले का निस्तारण करने और सूचना देने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के.एल.मेघवाल से कहा कि ढीले तारों को कसवाने और क्षतिग्र्रस्त पोलो की मरम्मत और स्कूलों में विद्युत कनेक्शन देने के कार्य प्राथमिकता से कर अवगत करायें।
उन्होंने रेवदर,पिंडवाड़ा में प्राप्त शिकायतों के बारे में भी अधिकारियों को बताया। नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी को जिम्मेदारियों को संवेदनशीलता से निर्वहन करने पर जोर देते हुए जिला परिवहन अधिकारी कानसिंह परिहार को ओवर लोडिंग की रोकथाम करने को कहा गया।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुशील कुमार परमार से कहा कि आगामी 23 जनवरी को चिकित्सा मंत्री राजेन्द्रसिंह राठोड़ के दौरे को देखते हुए पुख्ता तैयारियां की जाएं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि डाक्टर्स एवं चिकित्साकर्मियों के विरुद्घ शिकायतों को सहन नहीं किया जाएगा। पूर्व विधायक श्रीमती तारा भंडारी ने भी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सुझाव दिये।
अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आर.आर.माथुर को अनादरा से मा.आबू जाने वाले मार्ग को बनाने तथा जल संसाधन विभाग को बत्तीसा नाले के कार्य को शुरू कराने के लिए जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा। इसके लिए विस्तार से विचार विमर्श करने के निर्देश भी दिये।
जिला कलक्टर वी.सरवन कुमार ने जिले में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति से अवगत करवाया। लुम्बाराम चौधरी ने भी ग्रामीण क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में विभागों द्वारा की गई निस्तारण की कार्यवाही के बारे में बताया और लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत,अधीक्षण अभियंता सुन्दरपाल शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी मूल सिंह देवड़ा,उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा व सुदर्शन सिंह देवड़ा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ए.के.गोयल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।