भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रविवार शाम 4 बजे कक्षा बारहवीं का परिक्षा परिणाम घोषित किया गया। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री पारस जैन ने की।
इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। यानी 69.42 प्रतिशत लड़कियां, जबकि 63.30 प्रतिशत लडक़े पास हुए। परीक्षा का कुल परिणाम 65.94 रहा। हरदा की ज्योति ने प्रदेश में टॉप किया है।
मंडल ने पहली बार रिजल्ट के लिए मोबाइल एप, मोबाइल फोन ब्रोशर और अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (यूएसएसडी) का इस्तेमाल किया है। इसके ठीक एक हफ्ते बाद कक्षा 10 वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कक्षा 12 वीं में इस बार 7 लाख 73 हजार और कक्षा 10 वीं में 11 लाख 45 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
बारहवीं परीक्षा में गणित संकाय में हरदा की ज्योति, वाणिज्य संकाय में रतलाम की राशि सोनी, वाणिज्य समूह में इंदौर के अनिमेष जैन, कृषि समूह दमोह के जितेंद्र पटेल, ललित-कला गृहविज्ञान में खंडवा की आफरीन, कला संकाय में मंडला की प्रतिज्ञा ठाकुर, और बॉयोलॉजी संकाय में सिंगरौली के अभिषेक सिंह ने टॉप किया है।