Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मिस्टर एंड मिस उदयपुर व किड्स फैशन शो 16 को – Sabguru News
Home Headlines मिस्टर एंड मिस उदयपुर व किड्स फैशन शो 16 को

मिस्टर एंड मिस उदयपुर व किड्स फैशन शो 16 को

0
मिस्टर एंड मिस उदयपुर व किड्स फैशन शो 16 को

सबगुरु न्यूज उदयपुर। फैशन स्टार एवं एम.स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के साझे में आगामी 16 सितम्बर को मिस्टर एंड मिस उदयपुर व किड्स फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें तीनों वर्गों में 80 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयन के लिए 27 अगस्त व 3 सितम्बर को दोपहर 1 से 5 बजे तक लेकसिटी मॉल में ऑडिशन होंगे।

16 सितम्बर शाम 7 बजे शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में होने वाले फैशन शो की मुख्य अतिथि ससुराल सिमर का सीरियल की मुख्य किरदार निभाने वाली सिमर उर्फ दीपिका कक्कड़ होंगी।

आयोजक दामिनी शर्मा एवं आयुष गुप्ता ने बताया कि यह फैशन शो वेस्टर्न एवं इण्डो वेस्टर्न पर आधारित होगा। इसमें युवक-युवतियां व बच्चे इन दोनों थीम पर अपनी प्रस्तुति दे कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ऑडिशन के लिए अशोका बेकरी, सेक्टर-5, फतहपुरा एवं सूरजपोल स्थित सेलिब्रेशन बेकरी तथा लेकसिटी मॉल में फार्म उपलब्ध हंै।

उन्होेंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रतिभा को बाहर निकाल कर राष्ट्रीय स्तर तक पहंुचाना है। उन्होेंने बताया कि ठीक इसी प्रकार का फैशन शो गत वर्ष वयस्क एवं किड्स दो श्रेणी में ही था। उक्त फैशन शो की सफलता के बाद इस बार इसे तीन वर्गो में आयोजित करने का निर्णय किया गया।

इन सभी उम्मीदवारों के लिये गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्कशॉप क्लास होगी ताकि उन्हें गहनता के साथ फैशन शो का प्रशिक्षण दिया जा सके। इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को स्टेज वॉक, स्पीच, स्टेज एटिट्यूड, पर्सनलिटी डवलपमेन्ट स्किल्स तथा बॉडी लैंग्वेज की ट्रेनिंग दी जाएगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रौनक जैन, रवि सेवक, रवि कटारा, कुणाल चैहान, सहर पठान, तनवीर खान की टीम लगी हुई है।