Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
धोनी ने 300वें मैच में बनाया सबसे अधिक नाबाद रहने का विश्व रिकार्ड - Sabguru News
Home Breaking धोनी ने 300वें मैच में बनाया सबसे अधिक नाबाद रहने का विश्व रिकार्ड

धोनी ने 300वें मैच में बनाया सबसे अधिक नाबाद रहने का विश्व रिकार्ड

0
धोनी ने 300वें मैच में बनाया सबसे अधिक नाबाद रहने का विश्व रिकार्ड
MS Dhoni creates world record of most not outs in his 300th ODI
MS Dhoni creates world record of most not outs in his 300th ODI
MS Dhoni creates world record of most not outs in his 300th ODI

कोलंबो। भारतीय टीम के विकेटकीपर और दुनिया के सबसे अच्छे फीनिशर माने जाने वाले बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपने 300वें मैच में बेशक अर्धशतक नहीं लगा पाए हों, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को खेले जा रहे चौथे वनडे मैच की पहली पारी में जब वह 49 रनों पर नाबाद लौटे तो वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार नाबाद रहने का विश्व रिकार्ड उनके नाम दर्ज हो चुका था।

धोनी ने इस मैच में 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली। धोनी वनडे 73वीं बार नाबाद लौटे हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के चामिंडा वास और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक को पीछे छोड़ा है। यह दोनों खिलाड़ी वनडे में 72 बार नाबाद रहे थे।

इस सीरीज में यह तीसरा मौका है जब धोनी बिना आउट हुए पवेलियन लौटे, जबकि पिछली सात पारियों में से वह छह बार नॉट आउट रहे हैं। पिछली सात पारियों में उन्होंने नाबाद नौ, नाबाद 13, नाबाद 78, 54, नाबाद 45, नाबाद 67 और नाबाद 49 रनों की पारियां खेली हैं।

धोनी का यह वनडे क्रिकेट में 300वां मैच था। वह इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह मुकाम सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308) और युवराज सिंह (301) हासिल कर चुके हैं।