नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अपना नया कप्तान बना दिया है।
पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी इस बात की पुष्टि की है। गोयनका का कहना है कि वह चाहते थे कि इस सीजन में कोई युवा चेहरा टीम का नेतृत्व करे। उन्होंने कहा कि धोनी एक अच्छे कप्तान हैं।
हमारी कोशिश है कि पूरे तरीके से यंग और फिट टीम रखी जाए। इसलिए ही एक यूथ कप्तान को लाया गया। माही ने हमारे फैसले को स्वागत किया। धोनी की कप्तानी में पुणे की टीम पिछले आईपीएल में सातवें नंबर पर रही थी।
पुणे की टीम 14 में से केवल पांच मैच जीत पाई थी। धोनी इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के आठ साल तक कप्तान रहे थे। वे आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।
उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम में दो बार आईपीएल और दो बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती थी। साथ ही चार बार आईपीएल उपविजेता भी रही थी।