Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
धोनी की 100वीं जीत, ऑलआउट का नया वर्ल्ड रिकार्ड - Sabguru News
Home Sports Cricket धोनी की 100वीं जीत, ऑलआउट का नया वर्ल्ड रिकार्ड

धोनी की 100वीं जीत, ऑलआउट का नया वर्ल्ड रिकार्ड

0
धोनी की 100वीं जीत, ऑलआउट का नया वर्ल्ड रिकार्ड
MS Dhoni's 100th ODI win as as captain and 11th on the trot in world cups
MS Dhoni's 100th ODI win as as captain and  11th on the trot in world cups
MS Dhoni’s 100th ODI win as as captain and 11th on the trot in world cups

मेलबर्न। टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने विश्वकप के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश पर 109 रनों से करारी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान के तौर पर अपनी 100वीं एकदिवसीय जीत दर्ज कर ली और इसके साथ ही टीम इंडिया ने लगातार सात मैचों में 70 विकेट लेने का नया विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया।

भारत ने मेलबर्न के मैदान पर गुरूवार को खेले गए विश्वकप क्वार्टरफाइनल मैच में बांग्लादेश को 45 ओवरों में ऑलआउट कर 109 रनों से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही “कैप्टन कूल” के नाम से मशहूर धोनी ने कप्तान के तौर पर अपने 177 मैचों में 100वीं जीत दर्ज कर ली। धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये की 99 एकदिवसीय जीत को पीछे छोड़ दिया। धोनी से आगे आस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग हैं। बॉर्डर ने कुल 178 मैचों में कप्तान रहते हुए 107 जीत दर्ज की हैं जबकि विश्व के सबसे सफल कप्तान पोंटिंग की कप्तानी में टीम कुल 230 में से 165 मैच जीती है।

धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार सात मैचों में 70 विकेट लेने का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मौजूदा विश्वकप टूर्नामेंट के अभी तक खेले गए सात मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए विपक्षी टीम के सभी दस विकेट लेकर अपनी अदभुत क्षमता का परिचय दिया है। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 302 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेशी चुनौती को 45 ओवर में 193 रन पर निपटा दिया जिसके बाद एक और विश्वरिकॉर्ड भारत ने अपने नाम कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने 2011 के पिछले विश्वकप में लगातार छह मैचों में प्रतिद्वंद्वी टीमों को ऑलआउट किया था और अब धोनी के धुरंधर दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं। भारत ने ग्रुप चरण में छह मैचों में विपक्षी टीमों को ऑलआउट कर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी और अब उसने बांग्लादेश से 2007 की हार का हिसाब किताब चुकता कर इस रिकॉर्ड को जमींदोका कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here