Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नकारात्मक किरदार निभाकर खुश है मुग्धा गोडसे – Sabguru News
Home Entertainment नकारात्मक किरदार निभाकर खुश है मुग्धा गोडसे

नकारात्मक किरदार निभाकर खुश है मुग्धा गोडसे

0
नकारात्मक किरदार निभाकर खुश है मुग्धा गोडसे
Mugdha Godse enjoyed playing Negative role is ishq ne Krazy re
 Mugdha Godse enjoyed playing Negative role is ishq ne Krazy re
Mugdha Godse enjoyed playing Negative role is ishq ne Krazy re

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे अपनी आने वाली फिल्म इश्क ने क्रेजी किया रे में नकारात्मक भूमिका निभाकर बेहद खुश है। मुग्धा गोडसे ने कहा कि मेरी भूमिका शक्तिशाली और रौब दिखाने वाली है।

पहली बार मैं नकारात्मक और शक्तिशाली महिला का किरदार निभा रही हूं। असल में यह नकारात्मक भूमिका निभाना मजेदार रहा। इसमें रोना धोखा छोड़कर अलग तरह का किरदार है। इसलिए मैंने इसका आनंद लिया।

 Mugdha Godse enjoyed playing Negative role is ishq ne Krazy re
Mugdha Godse enjoyed playing Negative role is ishq ne Krazy re

मुग्धा ने कहा कि फिल्म एक प्रेम कहानी है। यह एक संगीत और मूल रूप से एक गायक की कहानी है। किसी भी इंडस्ट्री में जहां ताकत और प्रतिभा हावी रहती है, लोग खेल खेलते हैं, लेकिन

जीत हमेशा प्यार की होती है। इस फिल्म में बहुत सारा मिर्च-मसाला है। सभी लोग किसी न किसी चीज के लिए पागल हैं, इसलिए इसका शीर्षक इश्क ने क्रेजी किया रे है।