कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद मुकुल रॉय बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। रॉय के करीबी सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि रॉय अपराह्न् 3.30 बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं।
रॉय उसके बाद नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे और पार्टी छोड़ने के कारणों का खुलासा करेंगे।
इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉय भाजपा में शामिल हो सकते हैं, और इस बीच उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं से मिल चुके हैं।
इसके साथ एक कहानी यह भी चल रही है कि रॉय नेशनलिस्ट तृणमूल कांग्रेस को फिर से जिंदा कर सकते हैं, या कोई नई पार्टी बनाकर केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ गठबंधन कर सकते हैं।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि रॉय भाजपा को अपनी राजनीतिक शक्ति का अहसास कराने के लिए तृणमूल के कुछ असंतुष्ट नेताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं।