रायपुर। कांग्रेस में आखिर वही हुआ जिस बात की अटकलें महीनों से लग रही थीं। बीके हरिप्रसाद की छत्तीसगढ़ के प्रभारी पद से छुट्टी हो गई है।
हालांकि सूत्रों से पता लगा है कि हरिप्रसाद ने इस्तीफा दिया है, लेकिन बताया गया कि यह आलाकमान का फरमान था कि बीके हरिप्रसाद इस्तीफा दें। इस बीच मुकुल वासनिक को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनाया जा सकता है।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम और ओडिशा पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के आला पदाधिकारियों की बैठक ली थी। उसी बैठक में हरिप्रसाद को इस्तीफा देने को कहा गया था।
लिहाजा ओडिशा जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीके हरिप्रसाद ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद और पार्टी की कार्यकारी समिति से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी अब जल्द ही नई टीम का ऐलान करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक 2013 विधानसभा में कांग्रेस के ऑब्जर्वर बनकर छत्तीसगढ़ में काम कर चुके और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक अब छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी होंगे। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।