लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद कहा कि नतीजे हैरान करने वाले होंगे। उन्होंने दावा कि सपा-कांग्रेस गठबन्धन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा और अखिलेश यादव दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए विकास कार्यो को देखते हुए गठबन्धन के प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर वोटिंग की है। मुलायम का यह बयान ऐसे समय में आया है कि जब एक दिन बाद ही चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे।
उन्होंने सात चरणों के मतदान के दौरान पूरी तरह प्रचार से दूरी बनाए रखी। केवल छोटे भाई शिवपाल यादव, छोटी बहु अपर्णा यादव और पुराने साथी पारसनाथ यादव के लिए प्रचार किया। बीच में उनके प्रचार की अटकलें लगती रहीं, खुद मुलायम ने भी प्रचार के लिए निकलने की बात कही, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने किनारा कर लिया।
इसके साथ ही आज भले ही मुलायम सपा-कांग्रेस गठबन्धन के सत्ता में आने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह इसके पूरी तरह खिलाफ थे।
वहीं अखिलेश यादव द्वारा पार्टी का अध्यक्ष बनने और गठबन्धन के बाद मुलायम ने कहा था कि अब गठबन्धन हो गया है, इसलिए कुछ कहना उचित नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा था कि इससे कांग्रेस को ही ज्यादा फायदा होगा। उसे इतनी ज्यादा सीटें देना सही नहीं था।