लखनऊ। समाजवादी पार्टी का विवाद हर पल नई शक्ल लेता नजर आ रहा है। रविवार को नई दिल्ली जाने से पहले मुलायम सिंह यादव प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने अपने कमरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की नई नेम प्लेट लगवाई और ताला भी लगवा दिया।
वह इसके बाद कमरे की चाभी भी अपने साथ ले गए। इसके साथ ही पार्टी दफ्तर में शिवपाल यादव के कमरे पर भी नई नेम प्लेट लगा दी गई है। खास बात है कि इस नेम प्लेट में उन्हें लोक निर्माण, सिंचाई और सहकारिता विभाग का कैबिनेट मंत्री दिखाया गया है।
पार्टी कार्यालय में पूरे दिन इसकी चर्चा होती रही। मुलायम ने दिल्ली रवाना होने से पहले कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया। कार्यकर्ताओं ने उनके जिन्दाबाद के भी नारे लगाए। मुलायम ने कहा समाजवादियों को नया साल मुबारक हो। पार्टी में सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नारा कम लगाओ, क्षेत्र में जाकर काम करो। लोहिया के सपनों को धूमिल नहीं करो। मुलायम का इस तरह पार्टी मुख्यालय पहुंचकर तेवर दिखाना बेहद हैरान करने वाला था। खासतौर से जिस तरह से उन्होंने ताला लगाया उससे समर्थकों में जोश दिखाई दिया।
बताया जा रहा है कि पार्टी मुख्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी मुलायम सिंह के कड़े निर्देश मिल चुके है। उन्होंने मुलायम और शिवपाल यादव के कमरे में जड़े गए ताले खोले से इन्कार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक मुलायम सिंह या शिवपाल यादव का आदेश नहीं मिलेगा, तब तक यह ताले नहीं खोले जाएंगे।
इससे पहले अखिलेश यादव की ओर से नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शिवपाल यादव की नेम प्लेट को हटा दिया गया था। तब से अखिलेश समर्थक पार्टी दफ्तर में हावी दिखाई दे रहे थे, लेकिन आज मुलायम ने अपनी तरफ से पलटवार कर एक तरह से खुली जंग का ऐलान कर दिया है।