लखनऊ। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना ने जो जवाबी कार्रवाई की है, उसका उत्तर प्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने खुलकर समर्थन किया है।
सपा मुखिया मुलायम ने तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और उनसे अपील की है कि अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को तत्काल वापस ले लेना चाहिए।
मुलायम ने प्रधानमंत्री को फोन करके बधाई दी और कहा कि पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना बहुत बहादुर है और केंद्र सरकार भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जानती है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करते हुए कहा है कि इस समय वह देश के वीर जवानों और केंद्र सरकार के साथ हैं।
सपा कार्यालय ने भी इस सम्बंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सेना की कार्रवाई का स्वागत किया है। पार्टी के प्रवक्ता डा अशोक बाजपेयी के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आतंकवादी गतिविधियां दुनियाँ के किसी हिस्से में हो मानवता को पीड़ित करने का कार्य करती हैं।
कश्मीर में लगातार अशांति फैलाने की गरज से हो रही आतंकियों की घुसपैठ के खिलाफ एक लम्बे अरसे से प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा देश की जनता को थी। विशेष कर उरी में जिस प्रकार सैन्य शिविर पर हुए कायराना हमले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद तो स्थिति बिल्कुल असहनीय हो गई थी।
इन परिस्थितियों में सेना ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की ऐसी मिसाल पेश की है जिस पर पूरे देश को गर्व है और समाजवादी पार्टी भारतीय सेना व इस आपरेशन में भाग लेने वाले जवानों की बहादुरी को सलाम करती है और इस कामयाबी व क्लीन आपरेशन पर बधाई देती है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि पूरा देश सेना के साथ है। हमारी सेना ने जो निर्णय लिया है हम उसका सम्मान करते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने उरी हमले के दस दिन बाद बुधवार देर रात पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया। इस कार्रवाई में सेना के जवानों ने 38 आतंकी मारे और आतंकियों के कई कैंप भी ध्वस्त कर दिए। सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद देश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
भारतीय जवानों की कार्रवाई पर एबीवीपी ने की आतिशबाजी
पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई पर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। भारत माता के जयकारे लगाते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट न. एक पर जमकर अतिशबाजी भी की।
इस मौके पर मौजूद प्रान्त संगठन मंत्री सत्यभान सिंह ने कहा कि हमारी सेना पकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जातनती है। हमारे देश के वीर सैनिकों पर हमें नाज होना चाहिए। देश के लिए यह बड़ी खुशी है।
उन्होंने कहा हमारे लिए देशसर्वोपरि है। यह खुशी हमारी अकेली नहीं बल्कि पूरे देश की है। बीते दिनों सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए यह सच्ची श्रद्धाजंलि भी है।
जिला संगठन मंत्री अभिलाष मिश्रा ने कहा कि भारत की ओर कुदृष्टि रखने वालों का यही हाल होगा। सेना के जवानों हम सबको फर्क होना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा तभी इसका सफाया होगा।
https://www.sabguru.com/sonia-gandhi-hails-surgical-strikes-army-says-congress-supports-govts-stand/
https://www.sabguru.com/india-hits-pakistan-terror-launchpads-surgical-strikes-along-loc/