वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को आए समाजवादी पार्टी से निष्कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी में नम्बर दो की हैसियत वाले वरिष्ठ नेता प्रो.रामगोपाल यादव पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मैं अंत तक मुलायमवादी रहा लेकिन मुलायम सिंह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और अखिलेशवादी हो गए। मुलायम सिंह न मेरे बाप हैं और न मेरे चाचा हैं। उनके प्रति मेरा अब कोई दायित्व नहीं है। मैं अब छुट्टा साड़ हूं। जहां हरा चारा मिलेगा वहीं मुंह मारुंगा।
गढ़वा घाट आश्रम में आयोजित हरिज्ञानानंद उर्फ मलिकार बाबा के त्रयोदशाह में आए अमर सिंह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आश्रम और एअरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए अखिलेश यादव मेरे मित्र के बेटे भर हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि वे बड़े हो गए हैं और चाहते हैं कि मैं उनको अंकल बोलूं।
एक सवाल के जबाब में कहा कि अब समाजवादी पार्टी में हालात बदल चुके हैं। मैं राम गोपाल यादव के निशाने पर हूं। केन्द्र की मोदी सरकार के प्रति आभार जता कहा कि केन्द्र सरकार ने मुझे कड़ी सुरक्षा दी है, जिसके कारण मैं उत्तर प्रदेश में घूम रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मैं अब किसी का बंधुआ नहीं, अपनी मर्जी से जहां चाहूंगा जाउंगा। अमर सिंह ने माना कि पिता पुत्र के झगड़े में वह अकेले पड़ गए।