Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मल्टिपर्पज कॉस्मेटिक्स, ऐसे पाएं रोज नया ट्रेंड लुक - Sabguru News
Home Latest news मल्टिपर्पज कॉस्मेटिक्स, ऐसे पाएं रोज नया ट्रेंड लुक

मल्टिपर्पज कॉस्मेटिक्स, ऐसे पाएं रोज नया ट्रेंड लुक

0
मल्टिपर्पज कॉस्मेटिक्स, ऐसे पाएं रोज नया ट्रेंड लुक

इन दिनों हर ड्रेस के साथ नए और ट्रेंडी लुक का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। ऐसे में हर ड्रेस के साथ डिफ्ररेंट मेकअप पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन इस बात से तो नहीं मुकरा जा सकता कि हर रोज नए मेकअप के लिए न्यू मेकअप प्रॉडेक्ट्स खरीदना तो महंगा पड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कॉस्मेटिक्स और उनके विभिन्न तरह के उपयोग बनाएंगे जिनसे आप जब चाहे तब ​अलग और खास अंदाज पा सकती है।

  • फाउंडेशन को तो चेहरे के दाग धब्बे छिपाने के लिए तो इस्तेमाल किया ही जाता है, लेकिन अगर लिपस्टिक और आईशैडो को उसके साथ मिक्स करके इस्तेमाल किया जाए, तो उनके शेड्स ही बदल जाते हैं।
  • ब्लशर अगर पाउडर फॉर्म में है, तो उसे गालों के अलावा आईशैडो की जगह ब्रश करें और फिर आई लिड्स पर डार्क पर्पल या ब्राउन आईशैडो ब्रश करें।
  • अलग से आईशैडो खरीदने की जरूरत नहीं है। आपकी शिमरी लिपस्टिक ये काम बखूबी कर देगी।
  • अगर आपके पास लिपस्टिक ज्यादा नहीं हैं, तो आप एक नया शेड पा सकती हैं दो लिपस्टिक को मिक्स करके। इसमें डार्क और लाइट शेड को चूज करना आपके लिए सही रहेगा।
  • मॉइश्चराइजर्स को अपने केक फाउंडेशन के साथ मिक्स करके लगाएं। आपकी स्किन को एक नया ग्लो मिलेगा
  • आपकी पिंक लिपस्टिक या आईशैडो ब्लशर का भी काम कर सकती है।
  • कुछ लिप लाइनर पेंसिल्स खासकर ब्राउन शेड्स की पेंसिल को आईब्रो पेंसिल और आई लाइनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • गोल्ड और सिल्वर पाउडर आई शैडो न सिर्फ आईलिड्स को शाइनी लुक देते हैं, बल्कि उनको चीक बोंस पर हाइलाइटर के तौर पर भी लगाया जा सकता है।