मुंबई। भारत से फरार हो चुके विजय माल्या के खिलाफ विशेष कोर्ट पीएमएलए ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है। इस मामले की सुनवाई सोमवार को हुई।
अदालत में ईडी व विल्य माल्या की यूबी ग्रुप की अग्रणी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने-अपने पक्ष रखे। उल्लेखनीय है कि गत 2 मार्च को माल्या ने देश छोड दिया था।
गौरतलब है कि विशेष कोर्ट पीएमएलए में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहाकि आईडीबीआई बैंक से लोन लेकर विजय माल्या ने प्रापर्टी खरीदी थी।
इसे लेकर किंगफिशर एयरलाइनंस ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए अपील किया था। हालांकि किंगफिशर एयरलाइंस ने अदालत में ईडी के आरोपों को गलत बताया। अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद विजय माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है।
माल्या के पासपोर्ट को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। अदालत के आदेश के बाद अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि माल्या को ईडी के सामने आत्मसमर्पण करना ही होगा। पर अब देखना है कि विजय माल्या अगली रणनीति क्या बनाते हैं।