मुंबई। मुंबई क्राइम बांच ने मिठाई के डिब्बे में ले जाए जा रहे 100 ग्राम के 10 गोल्ड बिस्किट और 9 किलो के 8 बिस्किट को बरामद किया है। इस सोने की कीमत 2.25 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच युनिट नंबर-10 को सूचना मिली थी कि एमआईडीसी रोड, नीयर तुंगा होटल के पास एक व्यक्ति 9 से 10 रुपए किलो सोना लेकर आ रहा है और उस सोने को खरीदने के लिए तीन अन्य लोग दूसरी कार से आ रहे हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि उसी शख्स के पास 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट भी हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि पुरानी नोटों से सोने को खरीदा जाने वाला था। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि एक काले बैग में मिठाई के डिब्बे में यह सोना रखा गया था। क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार व्यक्ति से जब पूछताछ की तो रहस्य उजागर हुआ। इसके बाद पुलिस ने 7 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है। क्राइम ब्रांच इस मामले में पूछताछ कर रही है।