मुंबई। पुणे जिले स्थित मगरपट्टा इलाके में आईटी कंपनी में कार्यरत एक महिला को उसके प्रेमी ने चलती कार में जमकर पिटाई करने के बाद बाहर फेंकने का प्रयास किया।
इसका पता चलते ही चालक ने तत्काल गाड़ी रोक दी, जिससे बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जुबेर पटेल नामक इस युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार जुबेर पटेल व उक्त महिला पुणे की एक आईटी कंपनी में काम करते हैं। इन दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई थी।
शुक्रवार को रात की शिफ्ट पूरी करने के बाद 4 बजे सुबह दोनों एक ही गाड़ी में घर जा रहे थे। दोनों के बीच लड़ाई मोबाइल फोन को लेकर हुई। कहा जाता है कि जुबेर ने महिला से पहले मोबाइल फोन मांगा जिसे देने से उसने मना कर दिया।
इसके बाद युवक ने चलती कार में ही उसकी पिटाई शुरु कर दी और बाद में महिला को कार का दरवाजा खोलकर बाहर फेंकने का प्रयास करने लगा लेकिन महिला ने युवक को कसकर पकड़ लिया, जिससे युवक उसे बाहर नहीं फेंक सका।
घटना का पता लगते ही कार चालक ने साइड में लेकर गाड़ी रोक दी और पूरी जानकारी पुलिस को दी। उधर, महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जुबेर को गिरफ्तार कर लिया वहीं, इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।