मुंबई। मुंबई के पश्चिम उपनगर में बांद्रा इलाके में कार्टर रोड पर नशे की हालत में मुंबई में फैशन को-ऑर्डिनेटर निधि पारेख नामक महिला ने अपनी कार फुटपाथ पर चढ़ा कर एक टी-स्टाल और कार को टक्कर मार दी।
इस घटना में टी वेंडर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि यह महिला रात में शराब पीकर शेवरलेट कार ड्राइव कर रही थी, उनकी कार ने कंट्रोल खो दिया और टी-स्टाल से जा भिड़ी।
पता चला है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए एक्सीडेंट के बाद महिला ने खुद को कर के अंदर लॉक कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 25 साल की फैशन को-ऑर्डिनेटर निधि पारेख गुजराती कालोनी, विले पार्ले (ईस्ट) की रहने वाली है और एक फ्रेंड के बर्थडे पार्टी से लौट रही थी।
बांद्रा के कार्टर रोड पर एक्सीडेंट होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद निधि ने खुद को कार के अंदर ही लॉक कर लिया। इसी दौरान वहां पुलिस भी पहुंच गई और उसे कार से बाहर निकालने का प्रयास करने लगी।
एक घंटे के बाद भी जब निधि ने कार का दरवाजा नहीं खोला, तो पुलिस ने एक लोकल की-मेकर की मदद से उसे किसी तरह कार से बाहर निकाला। जब निधि को पुलिस ने किसी तरह कार से बाहर निकाला और टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले गई, तो उसके ब्लड में तय लिमिट से ज्यादा एल्कोहल की मात्रा पाई गई।
जानकारी के मुताबिक, महिला पुलिस न होने के कारण उस दौरान निधि को घर जाने दिया गया और फिर जब वह में थाने आई तो उसे शराब पीकर और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि डिजाइनर क्रिस्टे डे चुन्हा के साथ निधि चीफ फैशन को-ऑर्डिनेटर के रूप में काम करती रही है। बता दें कि मुंबई में हाल के दिनों में गिरफ्तारी से बचने के लिए यह दूसरी घटना है, जब किसी महिला ने खुद को कार के अंदर लॉक कर लिया हो।
पिछले महीने वर्ली इलाके में एक महिला को लापरवाही से कार चलाते हुए पकड़ा गया। टेस्ट से पता चला कि उसने ज्यादा शराब पी रखी है, इसके बाद उसने खुद को कार के अंदर लॉक कर के म्यूजिक बजाने लगी थी।