मुंबई। मुंबई शहर के महालक्ष्मी रेसकोर्स परिसर में एक केबल में फंसे पक्षी को बचाने गए दमकल विभाग के जवान राजेंद्र भोजने को बिजली का झटका लगा और उसे इलाज के लिए ऐरोली के बर्न अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी दुखद मौत हो गई।
महालक्ष्मी रेसकोर्स परिसर में एक केबल में एक सारस पक्षी के फंसने की खबर मिली। इस खबर पर दमकल विभाग के जवान उसे बचाने के लिए पहुंचे और दमकल विभाग के तीन जवान उसे बचाने के लिए आगे बढे और तीनों जवानों को बिजली का झटका लगा।
उन्हेें इलाज के लिए ऐरोली के नेशनल बर्न अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान राजेंद्र भोजने की मौत हो गई, वहीं पर अन्य दोनों जवानों क्रमश: महादेव कालभेरे और दिनेश उत्तमराव सबनकर का इलाज हो रहा है।
भोजने के परिजनों ने उसके पार्थिव शरीर को लेने से मना करते हुए कहा है कि उसे शहीद का दर्जा दिया जाए। लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।